इतने मतदाता करेंगे सरकार का फैसला, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किये आंंकडे

देश के लोकसभा चुनावों में कुछ ही महीनों का समय बचा है । सभी राजनीतिक दल, जनता को लुभाने के लिये अपनी- अपनी तैयारीयों में जोर शोर से जुटे हैं । यह माना जा रहा है की चुनाव आयोग जल्द ही आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है ।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश में वर्तमान पंजीकृत मतदाताओं के बारे में शुक्रवार को जानकारी दी गई । ये सभी मतदाता, लोकसभा चुनाव 2024 में वोट करने के लिये पात्र होंगे और अगली केंद्र सरकार का फैसला भी इनके हाथों में होगा ।

भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर पंजीकृत मतदाताओं के सम्बंध में नवीनतम प्रेस विज्ञप्ति के अधार पर मुख्य विवरण इस प्रकार हैं :

  • वर्तमान में 96.88 करोड से ज्यादा मतदाता मतदान हेतु पंजीकृत हैं जो आगामी लोकसभा चुनावों में अपना वोट देने के पात्र होंगे ।
Source: Election commission of India
  • यह मतदाता संख्या वर्ष 2019 की तुलना में 6% ज्यादा है ।
  • महिला, युवा एवं PWD मतदाताओं की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज कि गई है ।
  • योग्य अपंजीकृत निर्वाचक अब भी वोटर के रुप में अपना नामांकन करा सकते हैं ।
  • लगभग 2.63 करोड नये निर्वाचक जोडे गये हैं जिनमें 1.41 करोड महिला वर्ग है, जो 1.22 करोड पुरुषों की तुलना में 15% अधिक है ।
  • मतदाता लिंग अनुपात वर्ष 2019 में 928 था जो 2024 में बढकर 948 हो चुका है ।
Source: Election commission of India
  • कठोर समीक्षा के आधार पर लगभग 1.66 करोड वोटरों के नाम, मृत्यु, स्थायी परिवर्तन, अनुपस्थिति या डुप्लिकेसी की वजह से, electoral roll से हटाये गये हैं ।
Source: Election commission of India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *